धनंजय शर्मा
बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्यालयों के मर्जर के खिलाफ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ पूर्ण रूप से समर्थन करता है।संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष एवं महामंत्री द्वारा इस संबंध में समर्थन पत्र उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री को पत्र लिखकर समर्थन से अवगत कराया गया है और कहा गया है कि स्कूल मर्जर शिक्षक एवं शिक्षा विरोधी निर्णय हैं।
उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी ने प्रेस को पत्र की कापी और विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पूरे प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ समन्वय बनकर आंदोलन में शतप्रतिशत भागीदारी हेतु सभी प्रांतीय पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025