शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के सेमरीडीह गांव में एक युवती ने प्रेम प्रसंग के जाल में फंसकर,फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। प्रेम प्रसंग के बारे में जब परिजनों ने युवती से पूछाताछ की तो वह गुस्से में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बाल्मीकिनगर थानाअध्यक्ष, मुकेशचंद्र कुमार ने संवाददाता को बताया कि मामला प्रथम दृष्टिया प्रेम प्रसंग का लग रहा है। मृत् युवती गौरी कुमारी,उम्र 18 वर्ष सेमरी निवासी, बलराम महतो की पुत्री बताइए गई है। मृतक के पिता ने वाल्मीकिनगर थाना में आवेदन दिया है। थाने को दिएआवेदन में उसका कहना है कि उसकी पत्नी फूलन देवी अपनी बेटी गौरी कुमारी के हाथ पर किसी पप्पू कुमार का नाम और मोबाइल नंबर लिखा हुआ देखा,मां के द्वारा ज्यादा पूछताछ करने पर उसने कहा कि फांसी लगाकर आत्महत्या कर लूंगी।परिवार ने युवती को बहुत समझाया बुझाया,मगर वह एक न मानी और प्रातःकाल में ही फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025