शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बैरिया थाना क्षेत्र के बगही निमियाटोला वार्ड नंबर 6 में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान विलास शाह,उम्र 38 वर्ष के रूप में की गई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है।मृतक की पत्नी ने पति की हत्या काआरोप लगाया है, वहीं पुलिस प्रारंभिक जांच में इसेआत्महत्या की ओर इशारा मान रही है,फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है। पुलिस मामले के जांच पड़ताल में जुड़ गई है।थाना अध्यक्ष,अनुज कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि विलास शाह पिछले तीन-चार दिनों से ठीक से भोजन नहीं कर रहा था,घटना वाले दिन वह ठेला चलाकर घर लौटा, इस दौरान ब्लेड से दोनों हाथ काट लिया,जिसके कारण अधिक रक्त श्राव होने लगा, कई दिनों से खाना नहीं खाया था,इसी कारणवश्य उसकी मौत हो गई।थानाअध्यक्ष ने आगे बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्टआने के बाद सही कारण पता चल पाएगा। मृतक के पुत्र पवन ने भी पुलिस के बयान की पुष्टि करते हुए बताया है कि पिता ने हाथ काटने के बाद सोने की कोशिश की थी,कुछ देर बाद उनकी हालत बिगड़ी जिसके बाद परिजन उन्हें टेंपो सेअस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी,सीमा देवी जो पिछले 6 माह से रक्सौल में रह रही थी,पति की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल पहुंची,उन्होंने इस घटना को संदिग्ध बताते हुए हत्या काआरोप लगाया है, पुलिस से मांग किया है कि इस घटना का निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025