शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
चनपटिया व इनरवा थाना क्षेत्र केअलग-अलग गांव में घटी घटनाओं में दो नाबालिक लड़कियों का आपहरण कर लिया गया है।चनपटिया थाने के एक गांव से सरेह में शौच करने गई नाबालिग लड़की काफी देर तक घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन की,मालूम चला कि खरग पोखरिया के अब्दुल्ला आलम व दोअज्ञात लोगों ने उनकी लड़की को बहला फुसलाकर कर शादी करने के नियत से स्कॉर्पियो गाड़ी सेअपहरण कर लिया है।लड़की के पिता जब आरोपी के घर गए तो नसरुल्लाहआलम उनकी बेटा अब्दुल्लाआलम की चाची ने उनके साथ मारपीट की।थाना अध्यक्ष,प्रभाकर पाठक ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। इसी क्रम में इनरवा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिक लड़की का अपहरण कर लिया गया है। लड़की के पिता ने विशाल कुमार समेतआधा दर्जन लोगों के विरुद्ध शादी के नियत सेअपहरण करने पर एफआईआर दर्ज कराई है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025