महराजगंज, उत्तर प्रदेश
थानाध्यक्ष श्यामदेउरवां के नेतृत्व में चौकी प्रभारी परतावल मय हमराह द्वारा रोकथाम जुर्म जरायम में मामूर होकर मु0अ0सं0 272/25 धारा 303(2),317(2) ,317(4) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित वाछित अभियुक्त सेराज पुत्र फैयाज निवासी जद्दू पिपरा थाना भिटौली जनपद महराजगंज उम्र करीब 33 वर्ष को मुहम्मदपुर से श्यामदेउरवा नहर रोड पर चोरी के मोटरसाईकिल UP56U1465 पैशन प्रो व चोरी के मो0सा0 पल्सर UP 56 AS 0481 के बिक्री धनराशी 4550 रुपया के साथ गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही किया गया।
दिनांक 10.09.2025 को आवदेक इजहार अहमद पुत्र छेदी निवासी अहिरौली थाना भिटौली जनपद महराजगंज द्वारा अपनी मोटर साईकल HERO PASSION UP56U1465 को परतावल नूर मेडिकल स्टोर कप्तानगंज मोड से अज्ञात चोर द्वारा चुरा लेने के सम्बन्ध में अभियोग मु0अ0सं0 272/25 धारा 303(2) भादवि पंजीकृत कराया गया था तथा ई-एफआईआर से प्राप्त मु0अ0सं0 271/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस से सम्बन्धित चोरी गयी मो०सा UP56AS0481 के बरामदगी तथा मुकदमे के सफल अनावरण हेतु चौकी प्रभारी परतावल द्वारा तत्वरित कार्यावाही करते हुए मुखबीर खास के सूचना पर अभियुक्त सेराज पुत्र फैयाज निवासी जद्दू पिपरा थाना भिटौली जनपद महराजगंज उम्र करीब 33 वर्ष मय चोरी की मोटरसाईकिल UP56U1465 व 4550 रूपये नगद बरामद किया गया। जिसको बाद गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही हेतु मा०न्या० भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम मे उ0नि0 अमित कुमार सिंह, का0 विकास यादव एवं का0 राजकुमार सिंह शामिल थे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025