Tranding

मादक पदार्थों के नशे के आदती हो रहे किशोर व युवा

चौक बाजार, महराजगंज, उत्तर प्रदेश

थानाक्षेत्र के करीब एक दर्जन गांव चौराहों पर मादक पदार्थों की विक्री से क्षेत्र के किशोर एवम युवक विगड़ते जा रहे हैं ।स्थिति यह हो गयी है कि सुबह से शाम तक सैकडों लोग नशे में धुत होकर बड़बड़ाते हुए जरूर मिल जाएंगे। इतना ही नहीं स्थानीय पुलिस एवम आबकारी विभाग भी इन नशा कारोबारियों के विरुद्ध कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है जिससे मादक तश्करी एवम उसके उपभोग पर नियंत्रण हो सके।

चौक थानाक्षेत्र के नगर पंचायत चौक सहित खजुरिया मधुबनी सेखुई, वनग्राम 26,27,28, हथियाहवा, बलुवहिया, झुंगवा, नाथनगर, सलामतगढ़, बरगदही बसंतनाथ, गनेशपुर, सोनाड़ी खास,आदि गांव व चौराहों पर गांजा व भांग आदि मादक पदार्थ स्थानीय एवम कुछ बाहरी लोगों की मिलीभगत से बेचा जा रहा है और इसकी विक्री भी खूब फलफूल रही है ।आलम यह है कि इन नशीले पदार्थों की खरीददारी के लिए लोग बेचैन हो जाते हैं ।किशोर व युवक कहीं से भी पैसे की व्यवस्था कर नशे का शेवन करने के लिए मजबूर हो जाते है।इस क्रम में संदीप कुमार, अशोक कुमार, गोलू, दीपक, भानु प्रताप, मृत्युंजय आदि लोगों ने प्रशासनिक मिलीभगत का आरोप लगाया है जबकि इस बारे में प्रभारी थानाध्यक्ष चौक ओमप्रकाश गुप्त नें बताया कि मुझे जानकारी नहीं है मैं जांच कराकर कार्रवाई करूंगा ।

Karunakar Ram Tripathi
13

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025