शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के दुर्गाबाग से बेलबाग जाने वाली सड़क पर पथ निर्माण विभाग के पासआमने-सामने बाईकों की टक्कर से एक दसवीं की छात्र की मौत हो गई।मृतक की पहचान, रणवीर कुमार यादव,उम्र 16 वर्ष,जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पर्वतीयटोला निवासी, रामनरेश यादव का पुत्र था। नगर थानाअध्यक्ष,मनोज कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं की कराया, शव को लेकर अपने घर चले गए। इस मामले मेंआवेदन मिलने पर अग्रसर कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,रणवीर यादव अपने मकान बंगाली कॉलोनी से पर्वतीयाटोला अपने बाइक से बहुत तेज रफ्तार से जा रहा था,ठीक उसी समय दूसरी दिशा से आने वाली बाइक सवार ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे से वह जमीन पर गिर गया और घटनास्थल पर ही इसकी मौत हो गई,दूसरा बाइक सवार फरार बताया गया है।मोहल्लेवासियों ने संवाददाता को बताया कि
मृतकअगर हेलमेट पहना रहता तो उसकी जान बच सकती थी। इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है,और मोहल्लेवासियों में गम का माहौल छा गया है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025