चौक बाजार,महराजगंज, उत्तर प्रदेश
उत्तरी चौक रेंज द्वारा नवतनवा क्षेत्र के मिश्रवलिया स्थित विश्वम्भर प्रसाद जनता इंटर कालेज में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी ।जिसमें अनेक छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
वनक्षेत्रधिकारी उत्तरी चौक रेंज आर पी सिंह ने विद्यालय में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ पौधों का संरक्षण अति आवश्यक है ।सिंह ने कहा कि वन्य जीवों को भी सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है ।सिंह ने कहा कि आज पर्यावरण को शुद्ध रखना हम सभी के लिए चुनौती बन गया है ।हम सबकी यह नैतिक जिम्मेदारी है कि हम वनों की सुरक्षा मिलकर करें ।प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से तन्नू सिंह को प्रथम,दीपेंद्र यादव को द्वितीय तथा संजू को तृतीय स्थान मिला ।इस अवसर पर प्रबंधक प्रभात कुमार पांडेय, अंकित कुमार,जितेंद्र कुमार,राजेश श्रीवास्तव, राकेश कुमार, प्रभाकर शुक्ल, करुणेश त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे ।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025