Tranding

बगहा के एक युवक की बंगलौर में क्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

जिला के प्रखंड बगहा एक अंतर्गत पंचायत राज लगूनहा, वार्ड संख्या सात निवासी, अमर यादव,पुत्र स्वर्गीय शंभू यादव की बैंगलोर में मजदूरी के दौरान दर्दनाक मौत हो गई।संवाददाता को ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार अमर यादव एक लोहे की फैक्ट्री में मजदूरी करता था। कार्य के दौरान क्रेन से भारी लोहे की रॉड उठाई जा रही थी,इसी बीच अचानक रॉड फिसलकर अमर के सिर पर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसके कारण ही मौके पर उसकी मौत हो गई।मृतक के चाचा किशोर यादव ने संवाददाता को बताया कि बताया कि अमर परिवार का इकलौता सहारा था। पिता के निधन के बाद उसने ही मेहनत-मजदूरी करअपनी तीनों बहनों की शादी कराई,साथ हीअपना घर बनवाया था,तीन वर्ष पूर्व पिता की मृत्यु हो चुकी थी, उसकी मां मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं।तीन भाइयों में अमर सबसे बड़ाऔर सबसे जिम्मेदार था।गांव में जैसे ही यह खबर पहुंची,शोक की लहर दौड़ गई।ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं।परिवार पर पहले पिता की मौतऔरअब बेटे की असामयिक मृत्यु से गहरा संकट छा गया है।ग्रामीणों ने सरकार से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा एवं सहायता राशि देने की मांग की है।

Karunakar Ram Tripathi
12

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025