शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
पुलिस टीम के छापेमारी अभियान में 75 कार्टून विदेशी शराब के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों को न्याय हिरासत में जेल भेज दिया है। छापेमारी कुमारबाग थाना क्षेत्र में की गई। सदर एसडीपीओ,विवेक दीप ने संवाददाता को बताया कि पिकअप पर छुपा कर लाई जा रही 75 कार्टून,648 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया।इस मामले में शिकारपुर थाना क्षेत्र के कुकुरा निवासी,मनीष शाह उदारवा पंचमवा निवासी, मोहम्मद करीमुल्लाह और नौतनवा निवासी,पिकअप चालक,सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया गया है,साथ ही उनके अपराध के इतिहास को खंगाल रही है। संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार,कुमारबाग थाना अध्यक्ष,ऋतुराज जायसवाल को पता चला कि उत्तर प्रदेश से केला लोड कर एक उजले रंग का पिकअप आ रहा है, जिसके अंदर शराब छुपा कर रखा गया है।थानाअध्यक्ष ने इसकी सूचना एसपी को दिया,एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठन किया टीम कैथोलिया चौबे रोड में छापेमारी कर पिकअप सहित शराब जप्त कर ली। छापामारी टीम में एसडीपीओ केअलावा तकनीकी शाखा प्रभारी,अमर कुमार, बानुछापर थाना अध्यक्ष,बबलू कुमार, कुमारबाग थानाअध्यक्ष, रितुराज जायसवाल,मनवापुल थानाअध्यक्ष,रवि कुमार, दरोगा राघवेंद्र कुमार,रोहित कुमार,विनोद कुमार,गृह रक्षक मोहम्मद हारुन शामिल थे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025