धनंजय शर्मा
बेल्थरारोड, बलिया, उत्तर प्रदेश
जनपद के सोनाडीह गांव में आज बुधवार को एक सेना का जवान का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा पहुंचा।
बताते चलें कि बेल्थरारोड के ग्राम सभा सोनाडीह निवासी अनूप यादव 30 पुत्र हृदय नारायण जो आर्मी में तैनात थे। उनका पार्थिव शरीर आज बुधवार को उनके गांव आते ही परिवार में कोहराम मच गया। पार्थिव शरीर को देखते ही सभी की आंखें नम हो गई। पिता अपने लाडले पुत्र व पत्नी अपने जीवन साथी तो पास पड़ोस, नाते रिश्तेदार इस दृश्य को देख बदहवास रहे। बेहद दु:खद माहौल में परिजनों की चीख चिल्लाहट के बीच मातम पसरा रहा। मृतक सैनिक की पत्नी स्नेहलता जो शरीर से भारी नूतन जिंदगी को जन्म देने वाली है कि टकटकी निगाहों के अलावा शांत मुद्रा इस पीड़ा को साफ-साफ बयां कर रहा था। बता दें सेना में सैनिक की भूमिका में बीते वर्ष 2014 में बागडोगरा सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) प्रांत में अनूप यादव की तैनाती हुई थी। विगत वर्षों से कार्य क्षेत्र में लग रहे। इस बीच बीते रविवार को उभांव पुलिस के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की सेना के सदस्य अनूप यादव सड़क हादसे का शिकार हुए हैं। जानकारी के अनुसार रविवार को अपने पुत्र आरव के साथ किसी कार्य से बाइक से जा रहे थे जो सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। आज बुधवार को सैनिक अनूप यादव का पार्थिव शरीर आने की प्रतीक्षा नगर क्षेत्र आस पास के लोग एक झलक पाने को आतुर सुबह से ही डटे रहे। प्रशासनिक प्रतिनिधि के रूप में उप जिलाधिकारी शरद चौधरी, व क्षेत्राधिकारी आलोक गुप्ता के साथ उभांव थाना के इंस्पेक्टर संजय शुक्ला सहित दलबल मौजूद रहा। वहीं सेना के सूबेदार धनंजय भट्ट , सूबेदार विजय थापा, नायब सूबेदार जगजीवन सिंह, खान द्वारा राजकीय सम्मान के साथ तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देते हुए सलामी में दी गई। इस क्रम में भारत माता की जय,आदि देश हित के नारों से नगर क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।सलामी पश्चात पार्थिव शरीर चैनपुर गुलौरा सरयू नदी के तट पर ले जाया गया, जहां परिजनों की देखरेख में उपस्थित क्षेत्र वासियों के बीच अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। संस्कार पूर्व परिजनों के अलावा लोगों ने फूल की माला चढ़ा पार्थिव शरीर को नमन किया गया। इस दु:ख मयी मौके पर छट्ठू राम, आद्याशंकर यादव, रुद्रप्रताप यादव, सोनू यादव, जिला पंचायत सदस्य दिनेश यादव, जिला पंचायत सदस्य हरेराम यादव, विनय प्रकाश अंचल, एडीओ पंचायत सीयर मनोज सिंह, बेचू यादव, मृत्युन्जय शुक्ला सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025