Tranding

अवैध पटाखा फैक्ट्री/गोदाम का भंडाफोड़

थाना नगराम पुलिस की बड़ी सफलता — 1392 किलो विस्फोटक सामग्री व पटाखे बरामद, 4 गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ फुरकान कुरैशी एडवोकेट

लखनऊ, उत्तर प्रदेश

थाना नगराम जोन दक्षिणी पुलिस टीम ने अवैध पटाखा फैक्ट्री/गोदाम का भंडाफोड़ करते हुए लगभग 750 किग्रा निर्मित एवं 642 किग्रा अर्द्ध निर्मित पटाखे सहित पटाखे बनाने की सामग्री व बारूद — कुल 1392 किग्रा सामग्री बरामद की। कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त हैं: 1) मो० रफीक उर्फ मुन्ना, 2) मो० रिजवान, 3) मो० सलीम, 4) रमजान अली; थाना नगराम पर मुकदमा संख्या 220/2025, धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम-1908 के तहत मामला पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। दक्षिणी जोन में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में दिनांक 07.10.2025 को नगराम–समेसी मार्ग पर गोपनीय सूचना पर ऑटो (वाहन संख्या UP33AT9418) को रोका गया, तलाशी पर प्लास्टिक के बोरो में भारी मात्रा में पटाखे बनाने की सामग्री व बारूद बरामद हुआ; ऑटो चालक मो० रफीक ने स्वीकार किया कि उसने रायबरेली से सामग्री लाकर नगराम के अपने घर पर अवैध रूप से पटाखे बनाकर छिपाकर रखे थे और क्षेत्र में और भी लोग इसी प्रकार पटाखे बनाते हैं। रफीक की निशानदेही पर अन्य स्थानों पर दबिश दी गई जहाँ से भी पटाखे व विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए। अभियुक्तगण घनी आबादी वाले क्षेत्रों में निर्माण व भण्डारण कर रहे थे जिससे कभी भी जान-माल की बड़ी हानि हो सकती थी; अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। अपराध की कार्यप्रणाली के अनुसार अभियुक्त विभिन्न जनपदों (कानपुर व रायबरेली) से बारूद, कोयला, एल्यूमीनियम छीलन, गंधक आदि सामग्री मंगवाते, परिवहन के दौरान इसे अन्य सामान में छिपाकर नगराम लाते और अपने घरों में पटाखे बनाकर स्थानीय व आस-पास के जनपदों में सप्लाई करते थे; जांच जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों का संक्षिप्त विवरण: मो० रफीक उर्फ मुन्ना (पुत्र स्व० जमील अहमद), निवासी मोहल्ला चौधराना, थाना नगराम, लखनऊ — (कपड़ों की फेरी), जिसका आपराधिक इतिहास मुकदमा 548/19 (धारा 498A/323/504 भादवि व डीपी एक्ट, थाना मोहनलालगंज) दर्ज है; मो० रिजवान (पुत्र स्व० जमील अहमद) निवासी चौधराना (कपड़ों की फेरी); मो० सलीम (पुत्र स्व० मो० नसीम) निवासी मोहल्ला गढ़ी (क्लिनिक में कार्यरत); रमजान अली उर्फ आदाब अली (पुत्र स्व० मोहम्मद सफीक) निवासी मोहल्ला घोसियाना थाना हैदरगढ़, बाराबंकी (कपड़ों की फेरी)। बरामदगी का विस्तृत लेखा— कुल 1392 किग्रा में निर्मित पटाखे लगभग 750 किग्रा, अर्द्धनिर्मित पटाखे 642 किग्रा; 1.5 कुंतल सोडियम (क़ीमत लगभग ₹10,500), 28 किग्रा पिसा हुआ कोयला (₹1,300), 20 किग्रा एल्यूमीनियम छीलन (₹4,000), 25 किग्रा गंधक (₹3,500), 23 बोरे छोटे-बड़े पटाखों का कुल वजन 5.5 कुंतल (₹6,000), 2 कुंतल सुतली बम (₹1,00,000), 1 कुंतल अर्धनिर्मित पटाखे (₹2,000), 19 किग्रा बारूद (₹15,000),4 बोरी पटाखा निर्माण सामग्री (लकड़ी का बुरादा, बालू आदि) कुल 3 कुंतल ₹40,000तथा ऑटो वाहन नं. UP33AT9418 भी सीज किया गया। गिरफ्तारी से जुड़ी पुलिस टीम थाना नगराम, कमिश्नरेट लखनऊ है। अवैध पटाखा फैक्ट्री/गोदाम से होने वाले नुकसान में मानवीय जोखिम—अनियंत्रित बारूद के कारण विस्फोट/आग से जान-माल का बड़ा नुकसान, पर्यावरण प्रदूषण—अवांछित रसायन व अधिक धुआँ जिससे वायु गुणवत्ता प्रभावित होती है, तथा स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव—श्वसन रोग, त्वचा एलर्जी, आँखों में जलन व हृदय संबंधी समस्याएँ बढ़ने का जोखिम शामिल है। जनता से अपील: किसी भी स्थान पर अवैध पटाखा निर्माण, भंडारण या बिक्री की जानकारी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें; बच्चों को पटाखे चलाते समय वयस्क की देखरेख में रखें तथा खुले स्थान पर ही उपयोग कराएँ; सोशल मीडिया/मोबाइल पर संदिग्ध गतिविधि या वीडियो देखें तो संबंधित थाने को भेजें; किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना पुलिस हेल्पलाइन पर दें—आपकी गोपनीयता सुरक्षित रखी जाएगी।

Karunakar Ram Tripathi
13

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025