हफीज़ अहमद खान
कानपुर, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एवं शिक्षणेत्तर संघ के मण्डलीय एवं जनपदीय पदाधिकारियों, सक्रिय कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से शिक्षक /कर्मचारियों की समस्याओं का संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मण्डल कानपुर को ज्ञापन प्रेषित किया गया।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 08.10.2025 को शिक्षकों /कर्मचारियों द्वारा संयुक्त शिक्षा निदेशक, कानपुर मण्डल, कानपुर के कार्यालय पर धरना / प्रदर्शन करके संयुक्त शिक्षा निदेशक, कानपुर मण्डल, कानपुर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में प्रमुख रूप से 18 माह की महँगाई भत्ता दिये जाने नगर प्रतिकर भत्ता बहाल किये जाने परिवार कल्याण प्रोत्साहन भत्ता पुनः लागू करने, नोशनल वेतनवृद्धि का अवशेष सेवानिवृत्त तिथि से दिये जाने, ग्रेच्युटी की धनराशि रू० 25,00,000/- किये जाने सहित 21 सूत्रीय माँग पत्र भेजा गया।उक्त के साथ-साथ माध्यमिक विद्यालयों के जर्जर भवनों की मरम्मत कराये जाने, अलंकार योजना का प्रबन्धकीय अंशदान संस्कृत विद्यालयो की भांति 5 प्रतिशत किये जाने की माँग उठायी गयी तथा उ०प्र० सरकार से आग्रह किया गया कि यथाशीघ्र माँग पूरी न होने पर धरने में यह भी घोषण की गयी कि यदि समस्याओं का समाधान शीघ्र न किया गय तो आगामी 17 नवम्बर 2025 को शिक्षा निदेशक कार्यालय में विशाल धरना आयोजित किया जायेगा एवं मा० मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा।धरने में प्रमुख रूप से हरिश्चन्द्र दीक्षित के अलावा प्रान्तीय नेता मोहन कृष्ण द्विवेदी, अफजाल अहमद, इक्तिहार अहमद, सुप्रिया मिश्रा, मुन्नी देवी, शिव बहादुर यादव, पंकज वर्मा, उमेश चन्द्र, आलोक अग्निहोत्री, वीरेन्द्र मिश्रा, शिव कुमार कटियार, अशोक तिवारी, अनिल मिश्रा, राजीव शुक्ला आदि मौजूद थे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025