हफीज़ अहमद खान
कानपुर,उत्तर प्रदेश
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डांडिया मस्ती का कार्यक्रम का आयोजन पारंपरिक परिधानों से सजी गहोई वैश्य महिला जागृति मंच की महिलाओं ने डीजे की धुन पर थिरकते हुए धमाल मचाया इस अवसर पर महिलाओं और बच्चों ने जमकर डांडिया चटकाई। महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया। महिला जागृति मंच की अध्यक्ष रश्मि सुहाने ने बताया कि महिला जागृति मंच सभी त्योहारों को लेकर कार्यक्रम का आयोजन करता है जिसमें केवल महिलाओं की उपस्थिति होती है घरेलू महिलाएं घरों की जिम्मेदारी को छोड़कर कुछ समय के लिए कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराती है आगे बताया कि इस अवसर पर बेस्ट डांस और ड्रेस के अलावा मटकी सजाओ प्रतियोगिता के पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर आशा घुरा मीना गहोई , रश्मि सुहाने निधी गेडा शालिनी सिपौलिया संध्या सेठ मीना सोनी मधुबाला धुरा, नमिता सुहाने नीलम गेडा सीमा सेठ अंजना डोगरे श्वेता कटारे सोभ्या बिलैया शिल्पी धुरा आदि लोग रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025