चौक बाजार, महराजगंज, उत्तर प्रदेश
आगामी पर्व धनतेरस, दीपावली एवं छठ पर्व में खलल डालने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। आगामी त्यौहार में सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध स्थानीय पुलिस कार्रवाई करनें में कोई कोताही नहीं करेगी यह बातें थानाध्यक्ष चौक ओमप्रकाश गुप्त ने गुरुवार को स्थानीय थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहार के मद्देनजर जहां कहीं किसी भी तरह की कोई समस्या हो तो आप लोग उससे पुलिसकर्मियों को अवगत कराएं ताकि पुलिसकर्मियों द्वारा समय रहते ही समस्या का समाधान कराया जा सके। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि आगामी त्यौहार में माहौल बिगाड़ने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। जिससे उनके विरुद्ध समय रहते पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर सकें। बैठक में थाना क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों व सभी चौकीदारों से आगामी त्यौहार के मद्देनजर गांव में शांति बनाने व पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की गई। बैठक में ग्राम प्रधान दिनेश यादव,इंद्रेश यादव,सुदर्शन यादव,निसार अहमद,दिनेश गुप्ता मेराज अंसारी,नरसिंह सहित अनेक क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे ।इस अवसर पर हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव, अभय कुमार, विश्वनाथ, कांस्टेबल संतोष पाल, बृजेश यादव,अभय सिंह आदि पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025