मधेपुरा/बिहार से जफर अहमद की ब्यूरो रिपोर्ट
आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के निमित्त मधेपुरा जिला अन्तर्गत विभिन्न विद्यालय तथा कॉलेज यथा शिवनन्दन प्रसाद मंडल +2 विद्यालय, मधेपुरा (नया एवं पुराना भवन), केशव कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मधेपुरा एवं मधेपुरा इवनिंग कॉलेज, मधेपुरा में मतदान कर्मियों/माईको ओब्र्जवर/वीडियो ग्राफर आदि का दिनांक-09.10.2025 से 12.10.2025 तक प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस क्रम में प्रशिक्षण के पहले दिन आज दिनांक 09-10-2025 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी मधेपुरा श्री तरनजोत सिंह द्वारा शिवनन्दन प्रसाद मंडल +2 विद्यालय, मधेपुरा (नया एवं पुराना भवन), केशव कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मधेपुरा एवं मधेपुरा इवनिंग कॉलेज, मधेपुरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा मास्टर ट्रेनर एवं प्रशिक्षुओं को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी लोग प्रशिक्षण को गंभीरता से लें।
सभी ट्रेनिंग सेंटर पर मास्टर ट्रेनरों द्वारा विभिन्न मतदान पदाधिकारियों को ईवीएम और वी वी पैट संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025