चौक बाजार, महराजगंज, उत्तर प्रदेश
नगर पंचायत चौक में भ्रष्टाचार चरम पर है ।जहां एक तरफ कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक कार्य मे मनमानी की जा रही है वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत में हो रहे निर्माण कार्य मे जबरदस्त अनियमितता की जा रही है जिसे लेकर लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग किया है ।
उत्तर प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छावनी के नाम से विख्यात नगर पंचायत चौक में निर्माण कार्यों में जिम्मेदारों द्वारा कमीशन का जबरदस्त खेल खेला जा रहा है।घटिया सामग्री एवं मानकों की अनदेखी करते हुए निकाय में निर्माण कार्य धड़ल्ले से कराया जा रहा है।वार्ड संख्या ग्यारह अटल विहारी बाजपेई नगर में कंपोजिट विद्यालय से श्मशान घाट तक नाली व सीसीरोड का कार्य कराया जा रहा है । वार्ड के लोगों का आरोप है कि सड़क की चौड़ाई तेरह फिट से अधिक है लेकिन मौके पर दस फिट भी नहीं लिया गया है लोगों का कहना है कि सड़क के किनारे कराए गए नाली निर्माण में दीवारों की मोटाई छह इंच के स्थान पर केवल ढाई से तीन इंच कराया गया है । इतना ही नहीं छड़ो की दूरी भी एक फिट पर रखी गयी है। इतना ही नहीं सीसी रोड के निर्माण में प्रथम श्रेणी के ईंटों के स्थान पर दोयम श्रेणी के ईंटों का प्रयोग कर दीवार का निर्माण कर दिया गया है।इस क्रम में रमेश कुमार,लखन प्रसाद, गिरीश, सुरेश, राम सवारे, लालचंद, रामहित यादव जड़ावती देवी आदि लोगों ने तत्काल जांच कर कार्रवाई की मांग किया है ।इस संबंध में अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जांचकर कार्रवाई की जाएगी ।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025