करुणाकर राम त्रिपाठी
महराजगंज, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) प्रारंभिक परीक्षा-2025 को सकुशल और सुचारुपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक, महराजगंज सोमेन्द्र मीणा द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, महराजगंज सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और परीक्षा की पारदर्शिता व निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने केंद्रों पर सुरक्षा प्रबंधों, प्रवेश प्रक्रिया और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की ताकि परीक्षा प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।
पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित कर्मचारियों को सतर्कता बरतने और किसी भी अनियमितता को रोकने के लिए कड़े निर्देश दिए।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025