शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
मैनाटांड़ श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुजहां पटजिरवा गांव और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रूपडीह गांव से भैंस चोरी कर भाग रहे पिकअपवान एक पेड़ से टकरा गई,जिससे दो युवकों की मौत हो गई।इस दुर्घटना में मोहम्मदअसलम 28 वर्ष और जुम्मनआलम 26 वर्ष की मौत हो गई।वहीं जुम्मानआलम के ससुरअक्लू मियां,उम्र 50 वर्ष,और नासिर कुरेशी,उम्र 20 वर्ष बुरी तरह जख्मी हो गए हैं।यह घटना बरवत प्रसाराइन से मछली लोक जाने वाली सड़क के पिपरा चौक पर हुआ।सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने संवाददाता को बताया कि मृतक और घायल सभी पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के भेड़िहरवा गांव के रहने वाले बताए गए हैं।यह लोग दो अलग-अलग गांव से भैंस चुराकर पिकअप लेकर भाग रहे थे। गांव के लोग मोटरसाइकिल से इन लोगों का पीछा कर रहे थे,इसी बीच पिकअप वाहनअनियंत्रित होकर पेट से टकराकर गड्ढे में पलट गई। पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर पिकअप बंद से चारों को निकाला गया जिसमें दो की मौत हो गई थी,और दो को स्थानीयअस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।बरवत के रूपडीह निवासी, सिकंदर महतो ने बताया कि वह अपना भैंस और दो बच्चों को घर से बाहर बांधा था, भैंस चुराते समय खटखटा की आवाज हुई तो बाहर निकाल कर देख के भैंस और दोनों बच्चे गतब थे। ग्रामीणों ने बताया की भैंस चोर आपके भैंस और दोनों बच्चों को चुराकर पिकअप से भाग रहे हैं गांव वालों ने बाइक से पीछा किया तो देखा कि पिकअप स्कॉर्पियो से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई है।जिन दो चोरों की मौत होने के कारण पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है,और उसके परिवार के लोगों को रो-रो कर बुरा हाल है।जिन घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, उसके परिवार वाले उनकी स्थिति देखने के लिए अस्पताल में पहुंच गए हैं।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025