हफीज़ अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश
समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण कार्यालय में समाजवाद के डॉ राम मनोहर लोहिया के निर्वाण दिवस पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई गोष्ठी की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य सोमवती संख्वार ने किया। सोमवती शंखवार ने डॉ राम मनोहर लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि आज डॉक्टर लोहिया की नीतियां प्रासंगिक है डॉ राम मनोहर लोहिया ने अपने जीवन काल में आजादी से पहले एवं आजादी के बाद जेल जाकर इस देश में समता मूलक समाज की स्थापना करने के लिए जीवन पर्यंत अनवरत संघर्ष किया डॉक्टर साहब के आदर्शों पर चल कर स्वर्गीय मुलायम सिंह ने समाजवादी पार्टी का गठन करके समाजवादी आंदोलन को बढ़ाने का काम किया नेता की मृत्यु के पश्चात समाजवादी आंदोलन को अखिलेश यादव आगे बढ़ा रहे हैं गोष्ठी का संचालन हरि कुशवाहा किया अन्य वक्ताओ ने भी डॉ लोहिया को महान चिंतक बताया अपने संबोधन में वरिष्ठ नेता सोमेंद्र शर्मा ने कहा सप्त क्रांति के माध्यम से इस देश में शोषित वंचित समाज को मजबूती प्रदान करने के लिए डॉक्टर लोहिया जी ने अनसन किया था पार्टी के नेता अनिल सोनकर ने अपने संबोधन में कहा डॉक्टर साहब ने अपने संपूर्ण जीवन में देश की सामाजिक न्याय की लड़ाई एवंम आर्थिक समृद्धि का रास्ता और लोकतंत्र को बचाने के लिए वोट का नारा उनका प्रासंगिक रहा है डॉक्टर साहब देश ही नहीं दुनिया के महान नेता थे डाक्टर साहब ने देश के अंदर गैर बराबरी के खिलाफ आम जनमानस को समता मूलक समाज को बराबरी का हक देने के लिए हमेशा संघर्ष किया और अपना जीवन सादगी और संघर्ष मे व्यतीत किया गोष्ठी में प्रमुख रूप से डॉ रमेश कुशवाहा पूर्व ब्लाक प्रमुख साधु यादव सुनील मांझी सीमा देश प्रेमी ब्लॉक प्रमुख पूर्व प्रत्याशी नसीम रजा एडवोकेट सोमेंद्र शर्मा राजू अवस्थी रितेश सोनकर आदर्श द्वेदी आशीष कुमार सिंह डॉ आरके सिंह एडवोकेट एडवोकेट रविंद्र कुमार यादव गजेंद्र कुमार अजय कुमार थे कार्यक्रम का संचालन हरि कुश्वहा ने किया!
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025