शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बेतिया में खुलेआम हथियार लहराने वाला वीडियो वायरल होते हुए नजरआ रहा है,संवाददाता को पता चला है कि ये वीडियो जे.के.सिटी सेंटर,जूडियो परिसर का है,—जहाँ पार्किंग स्टैंड को लेकर विवाद हुआ,जिसमें अचानक किसी ने हथियार निकाल लिया!शिकायतकर्ता,अमित कुमार दास,वार्ड संख्या 9 निवासी,हरनाथ स्कूल बेतिया ने नगरथाना बेतिया में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।वीडियो में साफ़ दिखता है कि आरोपी हथियार लेकर कई लोगों को डराने की कोशिश करता है,जिससे मौके परअफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया,मगर
अब तक पुलिस की ओर से कोईआधिकारिक बयान नहीं आया है!लोग पूछ रहे हैं कि क्या बेतिया में अब खुलेआम हथियार लहराना आम बात हो गई है?स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि शहर में भयऔर असुरक्षा का माहौल खत्म हो सके।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025