सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
अलीग्स वेलफेयर एसोसियेशन (GAWA) के तात्वधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महान शिक्षाविद् एवं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सय्यद अहमद खान का जन्मोत्सव सर सय्यद डे पूरे हर्षो उल्लास के साथ 17 अक्टूगर 2025 को सांय 7:30 बजे, जश्न महल मैरेज हाऊस, निजामपुर, गोरखपुर में मनाया जायेगा। प्रोग्राम के बारे में जानकारी देते हुये GAWA के सचिव श्री अब्दुल हई द्वारा बताया गया कि इस वर्ष इन्टीग्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री प्रो० जावेद मुर्सरत को मुख्य अतिथि, एयर वाईस मार्शल (रि०) डा० देवेश वत्स व आई.पी.एस. (रि०) डा० शान्तनु मुखर्जी को विशिष्ठ अतिथि बनाया गया है। हर वर्ष आयोजित यह प्रोग्राम गोरखपुर मण्डल के रहने वाले तमाम अलीग्स (अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पुर्व एवं वर्तमान छात्र) के लिये अपनी चिंतन व सामाजिक सोच व कार्यों का महत्वपूर्ण मंच है जिसे सभी ईद की तरह ही मनाते हैं। इसीलिये कुछ लोग इसे ईदे अलीग भी कहते हैं।
इस वर्ष गोरखपुर मण्डल के करीब 300 अलीग्स के आव-भगत का प्रोग्राम आयोजकों ने इन्तेजाम किया है परन्तु उत्साह को देखते हुये इस संख्या में वृधि से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। प्रोग्राम में बौद्धिक संगम अपने आप में एक अनूठा अनुभव होता है जिससे सभी अलीग्स प्रभावित होते हैं तथा उन्हें उनके द्वारा किये जाने वाले सामाजिक व शैक्षिक कार्यों को बेहतर ढंग से अन्जाम देने हेतु दिशा मिलती है।
प्रोग्राम का समापन रिति अनुसार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के तराने व डिनर से होगा।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025