विधायक अमिताभ बाजपेई ने धरना देकर जताया विरोध।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई के नेतृत्व में सोमवार को नरोना चौराहा,माल रोड पर धरना प्रदर्शन किया गया। धरने का आयोजन पं.गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा के मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान गायब हो जाने के विरोध में किया गया।विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि पं. गणेश शंकर विद्यार्थी जी कानपुर की शान हैं, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।उनकी प्रतिमा का गायब होना पूरे शहर का अपमान है।उन्होंने मांग की कि एक माह के भीतर प्रतिमा को पुनः स्थापित किया जाए।मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर “पं. गणेश शंकर विद्यार्थी स्टेशन” रखा जाए। प्रतिमा गायब करने के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।इस दौरान राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा को सौंपा गया। वहीं मेट्रो के डीजीएम सुनील राठौर से वार्ता के दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रतिमा एक माह के भीतर पुनः स्थापित की जाएगी।विधायक बाजपेई ने चेतावनी दी कि यदि एक माह में मांगें पूरी नहीं हुईं, तो विशाल स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।धरना स्थल पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं नागरिक मौजूद रहे।इस अवसर पर वरिष्ठ नेता रामगोपाल पुरी,नीरज सिंह,अंबर त्रिवेदी,कुतुबुद्दीन मंसूरी,टिल्लू जायसवाल,दीपा यादव,दीपिका मिश्रा,नंदलाल जायसवाल,अनिल सोनकर,पप्पन शर्मा,हाजी जिया, चंकी गुप्ता, दुर्गेश चक,पार्षद साथी रजत बाजपेई,फैजान रहमान,अनवर अली,मोहम्मद अली, मोहम्मद सारिया,हरिओम पांडे,उमर शरीफ,
तथा सैकड़ों साथीगण,सौरभ शुक्ला,धर्मेंद्र सिंह बाली,सुरभित जायसवाल,विजय अवस्थी,नसीम, कन्हैया,वीरेंद्र त्रिपाठी,करूणेश श्रीवास्तव,विराट तोमर,अर्पित,सौरभ गुप्ता,हर्ष नागवंशी, संस्कार खरे,आफताब आलम,बिल्लू वाल्मीकि,सोनू, कीर्तिमान अवस्थी,दिनेश शुक्ला,महेश सिंह,निशांत गुप्ता, शकील अहमद, बॉबी एहसास, राघवेंद्र यादव, मिंटू कश्यप, के.के. मालवीय, आदित्य तिवारी, दुर्गेश तिवारी,नीतीश यादव, प्रशांत मोहन जायसवाल, पुण्य जैन,मनोज निषाद,दानिश,प्रकाश गुप्ता, मोहम्मद रियाज, पंकज पाण्डेय,शकील अहमद, प्यारे भाई,विकास कनौजिया,आकाश यादव, मर्फी आदि आदि उपस्थित रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025