हफीज़ अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश
आई एंड हेल्थ केयर सेंटर गोविंद नगर में कॉर्निया नेत्र सर्जन डॉ नेहा दीक्षित द्वारा आंखों से संबंधित जानकारी दी गईं जिसमें से मुख्य रूप से जो रूरल अन्य जगहों में मेडिकल स्टोर वाले बिना किसी जानकारी के आंखों की दवा किसी मरीज को देते हैं इसकी वजह से लोगों की आंखें चली जाती है उनको बचाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है डॉक्टर नेहा दीक्षित ने यह भी कहा कि मेडिकल स्टोर और कुछ नेत्र परीक्षक द्वारा दवा मॉक्सी डी सिप्लोक्स डी आदि कई स्टोरॉयड मरीज को दे देते हैं जिससे मरीज को कॉर्निया संबंधित कई अन्य लिटिल समस्याएं उत्पन्न हो जाती है जिससे एक नेत्र सर्जन द्वारा उचित उपचार करना काफी कठिन हो जाता है अंततः मरीज की आंख की रोशनी जाने का पूर्णता खतरा बढ़ जाता है डॉ नेहा दीक्षित इस मौके पर कई दवा प्रतिनिधियों से स्टोरॉयड से बचने के लिए मेडिकल स्टोर संचालक को यह जानकारी से अवगत कराने के लिए भी प्रेरित करने के लिए कहा ।इस मौके और कई दवा प्रतिनिधियो के साथ नेत्र परीक्षको ने भी भाग लिया जिनमें आलोक मिश्रा रितेश शर्मा दिव्य त्रिवेदी आशुतोष पाल उत्तम चतुर्वेदी अनूप गुप्ता कुशाग्र द्विवेदी शुभम तिवारी शिवम त्रिपाठी अंकित दीक्षित शुभम गोस्वामी आयुष गुप्ता योगेश मिश्रा संजीव मिश्रा गोपाल आनंद मिश्रा आदि लोग मौजूद थे!
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025