Tranding

आगामी त्योहारों के मद्देनजर बलिया शहर में पुलिस अधीक्षक द्वारा भारी फोर्स के साथ किया गया फ्लैग मार्च

इस दौरान आमजन से संवाद स्थापित कर आगामी त्यौहार को सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्वक मनाने हेतु अपील

धनंजय शर्मा

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा आगामी त्यौहारों धनतेरस, दीवाली, छठ पर्व आदि के दृष्टिगत शहर बलिया में पैदल गश्त कर क्षेत्र की कानून-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं जनसामान्य में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करने हेतु व्यापक निरीक्षण किया गया। पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, सिटी मजिस्ट्रेट बलिया, क्षेत्राधिकारी नगर/सदर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, महिला थाना प्रभारी, आरटीसी प्रभारी,पीआरओ पुलिस अधीक्षक बलिया एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण भी मौजूद रहे। गश्त का उद्देश्य कस्बे में शांति, सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर आमजन में पुलिस की सक्रिय उपस्थिति दर्शाना था।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने प्रमुख बाजार क्षेत्रों,भीड़भाड़ वाले स्थानों एवं संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया। उन्होंने स्थानीय नागरिकों,व्यापारियों एवं दुकानदारों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना तथा त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन एवं अन्य सामाजिक अवसरों को देखते हुए पुलिस द्वारा लगातार गश्त एवं निगरानी की जाएगी, जिससे कोई भी असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था को भंग न कर सके।

पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी सतर्क एवं संवेदनशील रहते हुए जनसामान्य के साथ बेहतर समन्वय बनाने के निर्देश दिए।

Karunakar Ram Tripathi
8

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025