हफीज़ अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश
एम एच एम पब्लिक स्कूल में भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक और मिसाइल मैन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय था “भारत की तरक्की में डॉ. कलाम का योगदान”।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्र गान और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय के विद्यार्थियों ने डॉ. कलाम के जीवन और कार्यों पर आधारित भाषण, पोस्टर प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने अपने विचारों, चित्रों और लेखन के माध्यम से यह संदेश दिया कि डॉ. कलाम आज भी युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सुहैल चौधरी, मौलाना सलीम नूरी और मौलाना अब्दुल कय्यूम रहे। अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. कलाम ने न सिर्फ विज्ञान के क्षेत्र में भारत का नाम विश्व में ऊँचा किया, बल्कि उन्होंने युवाओं को “बड़े सपने देखने” और “मेहनत से उन्हें साकार करने” की प्रेरणा दी।बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय प्रबंधन की ओर से आर्ट किट्स वितरित की गईं। कार्यक्रम के दौरान आए हुए अतिथियों का विद्यालय प्रबंधक श्री अशफ़ाक सिद्दीकी ने पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।कार्यक्रम में शिफा बानो, नितिन, तबस्सुम, दिव्या,पीर मोहम्मद, हदीसा सहित अनेक स्थानीय नागरिकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया। सभी ने डॉ. कलाम के आदर्शों पर चलने, शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि डॉ. कलाम की प्रेरणा हर पीढ़ी को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का हौसला देती रहेगी।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025