शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
वनरक्षक ने अपनी पहली पत्नी के रहते हुए एक दूसरी शादी वनरक्षक महिला कर्मी से रचाई ली है।पहली पत्नी ने थाना में आवेदन दी,तो पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। संवाददाता को घटना के बारे में पता चला है कि मांगुराहा के एक वनरक्षक जमुनिया के प्रेमनगर नर्सरी में पदस्थापित है।उसने पहली पत्नी को धोखा देकर दूसरी शादी रचा ली है,उसके साथ देवनगर में एक कमरा लेकर रहता था। पहली पत्नीअपने भाई के साथ ढूंढते ढूंढते अपने पति के पास पहुंच गई। दोनों को एक साथ देखकर क्रोधित हो गई,और लड़ाई झगड़ा,मारपीट करने लगी।पुलिस को सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंच गई। संवाददाता को उसने बताया कि उसकी शादी 2 साल पहले इस वनरक्षक जो,गोपालगंज के मथौली के मंटूकुमार चौरसिया से हिंदू रीतिरिवाज से शादी की थी। दोनों राजी खुशी से रह रहे थे,इसी बीच उसके पति,मंटू कुमार चौरसिया को एक महिला वन रक्षक महिला कर्मी,प्रिया कुमारी से जान पहचान हो गई।दोनों एक दूसरे के प्रेम जाल में फंस गए,दोनों एक दूसरे से छुप-छुप कर मिलते रहे,बाद में दोनों ने दानापुर के एक विवाह भवन में जाकर शादी रचा ली।मंटू कुमार,दूसरी पत्नी कोअपने घर तो नहीं ले गया,साथ ही पहली पत्नी को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।दूसरी पत्नी भी वनरक्षक के पद पर काम करती है।दूसरी पत्नी ने कहा कि हमको भी धोखा देकर हमसे शादी रचा लिया है,हम भी इस वनरक्षक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करूंगीं।पहली पत्नी ने संवाददाता को बताया कि वनरक्षक ने लिखित रूप में दिया था कि वह कभी दूसरी शादी नहीं करेगा,अगर करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।पहली पत्नी ने इसी का सहारा लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत पुलिस ने दूसरी पत्नीऔर वनरक्षक,वनरक्षक पत्नी को भी गिरफ्तार कर थाने में रखा गया है।थानाअध्यक्ष,ऋतुराज जायसवाल ने संवाददाता को बताया कि पहली पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को पड़कर थाना पर निगरानी में रखा गया है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025