चौक बाजार,महराजगंज उत्तर प्रदेश
नगर पंचायत चौक के वार्ड नं0 14 दीनदयाल उपाध्याय नगर और वार्ड न0 15 गुरुगोरक्ष नाथ नगर में संबंधित ठेकेदार की मनमानी सिर चढ़कर बोल रही है जहां एक तरफ नगर पंचायत द्वारा निविदा किए हुए छह माह से ज्यादा समय बीत गए वही दूसरी तरफ संबंधित ठेकेदार द्वारा आज तक कार्य प्रारंभ ही नहीं किया गया जिसे लेकर वार्ड के लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ठेकेदार की विरुद्ध कार्यवाही की मांग किया है।
नगर पंचायत चौक के वार्ड नं0 14 दीनदयाल उपाध्याय नगर में श्रीराम जायसवाल के घर से राजाराम भारती के घर तक करीब दो सौ मीटर लंबा सीसी सड़क और नाली निर्माण प्रस्तावित है लेकिन ठेकेदार द्वारा सड़क को तोड़ फोड़ कर छोड़ दिया गया और निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है। इसी क्रम में वॉर्ड नं0 15 गुरुगोरक्ष नाथ नगर में दयानंद वर्मा के दुकान से सिपरसन के घर तक नहर की पटरी तक 120 मीटर लंबा सीसी रोड व नाली निर्माण का निविदा हो चुका है लेकिन आज तक कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है । इस क्रम में रामेश्वर यादव,भारत भूषण शर्मा,अनिल यादव,मोहन गुप्ता,पन्ने लाल वर्मा,मुक्ति नाथ विश्वकर्मा ने तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की मांग किया है।
इस संबंध में नगर पंचायत चौक ईओ ओमप्रकाश ने बताया कि संबंधित ठेकेदार को नोटिस दे दिया गया है अगर तत्काल कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025