शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी,धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में बेतिया और बगहा के पुलिस अधीक्षक,डॉक्टर शौर्य सुमन और सुशांत कुमार सरोज समेतअन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनाव के दौरान लोक शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना है,विशेष रूप से उन शास्त्रधारियों पर चर्चा की गई जिनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित है या जिन पर चुनाव और शांति को ध्यान में रखते हुए कोई कानूनी निरोधआत्मक कार्रवाई की गई है।जिला स्क्रीनिंग कमेटी ने सर्वेसम्मति से निर्णय लिया है कि जिले में कुल 70 लाइसेसी हथियार रखने वालों कोअपने शास्त्र को 22अक्टूबर तक संबंधित थाने में जमा कराया जाएगा। यह प्रक्रिया 22अक्टूबर 2025 तक पूरी कर ली जाएगी।जमा किए गए हथियारों का उद्देश्य चुनाव के दौरान हथियारों का गलत इस्तेमाल ना हो,और किसी भी अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े।बैठक में यह भी तय किया गया कि पुलिस और सुरक्षा बलों को सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। हथियार जमा करवाने की प्रक्रिया में सभी कानूनी प्रावधानों का पालन किया जाएगा।किसी अनुज्ञापतिधारी को अनुचित परेशान नहीं किया जाएगा। चुनाव के दौरान कोई भी संदिग्ध गतिविधियां चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित नहीं करेगी।जिला प्रशासन ने कहा है कि बेतियाऔरआसपास के सभी विधानसभा क्षेत्र में मतदान से पहलेऔर मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सख्त रहेगी ताकि मतदाता निश्चित होकर मतदान कर सके,चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो सके।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025