शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
सिरसिया हाई स्कूल मैदान में, सुबह एक युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है,पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि शिरीसिया हाई स्कूल के पास झुमका निवासी वाहिदजमा उर्फ लाल बहादुर उम्र 23 वर्ष का शव बरामद हुआ है।शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में अफरातफरी मच गई,साथ ही ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है।घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर शव कोअपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक के पिताखालीकूजजमा के फर्द बयान पर चार लोगों के विरुद्ध हत्या काआरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।मृतक के पिता, खालीकूजजमा ने गांव के ही चार लोगों पर पुराने विवाद को लेकर हत्या काआरोप लगाया है,जिसमें गांव के ही तौफीकआलम,वकीलअहमद,सुहाना खातून,बदरुन निशा ने मिलकर पुराने विवाद को लेकर हत्या का शाजिश रचकर हत्या करा दी है।
पिता ने संवाददाता को बताया कि उनका बेटा सुबह 4:37 पर फोन करके पिता को बोला कि कुछ लोग हमको सिरसिया में पड़कर हमारे साथ मारपीट कर रहे हैं,हो सकता है कि मारपीटकर हमारी हत्या कर दें।परिवार के लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि हाई स्कूल के मैदान में बेटा का शव पड़ा हुआ था।जिला पुलिस कप्तान घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस पदाधिकारी को बताया कि घटना के गहन जांच की जाए,और उसकी जांच प्रतिवेदन भेजा जाए, ताकिअपराधियों को पकड़ कर सजा दिलाई जा सके, साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025