पुलिस की सक्रियता से हुए मुक्त,अपराधी पकड़ाये।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
पत्रकारों का भी अब अपहरण हो रहा है, पत्रकार अगर किसी घटना से संबंधित समाचार संकलन के लिए घटना स्थल पर पहुंचता है तो उसका भी अपराधियों के द्वारा अपहरण कर लिया जा रहा है, और बुरी तरह से मारपीट कर मोबाइल,पैसा,अंगूठी इत्यादि छीन लिया जा रहा है,इतना ही नहीं,जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। संवाददाता की घटना के जानकारी विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि पत्रकार जयप्रकाश गुप्ता उर्फ आजाद कुमार पिता छोटेलाल शाह साकिन बरगदवा थाना शिकारपुर पश्चिम चंपारण और उसके साथी मनोज कुमार मिस्र, पिता,होशील मिस्र, ग्राम हरदिया वार्ड नंबर 20 नरकटियागंज पश्चिमी चंपारण दोनों सूचना संकलन में नीतू सर्जिकल लकड़ियागंज के पास पहुंचे तो देखा के हो हल्ला हो रहा है इसी बीच पूछताछ के क्रम में,यहां पर उपस्थित 6अपराधियों के द्वारा हम लोगों को जबरदस्ती पकड़ कर बोलेरो नंबर BR 21P0409 में में बैठाकर मारपीट करते हुएअज्ञात स्थान पर बंधक बनाकर रख दिया गया।गाड़ी में बैठाकर ले जाते समय उसमें बैठे व्यक्ति ने हम दोनों पत्रकारों का मोबाइल,अंगूठी,चेन,पैसा सब छीन कर रख लिया गया, इसके बाद 4 घंटे तक हम लोगों को बंधक बना कर रखा गया,पुलिस केआने के बाद कमरे का ताला खोलकर बाहर निकल गया,हम लोगों को पता चला कि चमुआ के एक दुकान के अंदर बंद कमरे में बंद करके रखा गया था। बंद करने वाले व्यक्ति का नाम
अमलेश यादव,पिता,स्व मोहन यादव,ग्राम,चमूआ थाना शिकारपुर,पश्चिम चंपारण,संजय यादव,पिता मोहन यादव ग्राम,सीतापुर, बलुआ,थाना,शिकारपुर, पश्चिम चंपारण उन चार लोगों को देखकर पहचान सकते हैं।
इन दोनों पत्रकारों ने थाना अध्यक्ष कानपुर कोआवेदन देकर,उनअपराधियों को पड़कर जेल के सलाखों के
पीछे रखकर हम लोगों को न्याय दिलाने की दिशा में अग्रसर कार्रवाई की जाये।
शिकारपुर थानाअध्यक्ष, ज्वाला सिंह की 6 घंटे कड़ी मेहनत,सक्रियता के बाद दोनों पत्रकार मुक्त हुए।पत्रकारों के मुक्त होने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025