Tranding

डीआरएम के द्वारा बेतिया रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट बंद रहने पर हुआ गहन निरीक्षण।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

बेतिया रेटवे स्टेशन पर समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक,ज्योति प्रकाश मिश्रा के द्वारा गहन निरीक्षण किया गया।इस दौरान लिफ्ट बंद रहने पर डीआरएम ने सख्त नाराजगी जताई।निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले उन्होंने प्लेटफार्म संख्या दो का निरीक्षण किया,जिसमें प्लेटफार्म पर बिखरे बिजली की केबल को देखकर गुस्सा हो गए,सेक्शन इंजीनियर विद्युत को बुलाकर जबरदस्त डांट पिलाई,और तुरंत इसको हटाने काआदेश दिया।इसके बाद लिफ्ट बंद होने पर गहन पूछताछ की,साथ ही इसको अभिलंब चालू करने का आदेश दिया।डीआरएम ने स्टेशन पर बन रहे बुकिंग काउंटर को देखा,जल्द चालू करने काआदेश विभागीय पदाधिकारी को दिया।इन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया का भी गहन निरीक्षण किया। इसके बाद स्टेशन पर बन रहे सभी निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।इस गहन निरीक्षण के क्रम में मंडलअभियंता, नंदलाल यादव सीनियर डीएसओ,धर्मेंद्र कुमार विद्युत विभाग के इंजीनियर,सुजीत कुमार,सिग्नल इंजीनियर के अधिकारी एवं स्टेशनअधीक्षक लालबाबू राउत,सहायक सभियंता ए के मिश्रा,आईओ डब्लू मनजय कुमार भी उपस्थित थे।डीआरएम के आगमन को लेकर पूरा स्टेशन परिसर की खूब साफ सफाई की गई,सफाईकर्मी पोछा लेकर कर रहे थे,स्टेशन परिसर चमक उठा था, व्यवस्थित ढंग से सजाए गए थे।डीआरएम ने संवादाता को

बताया कि निर्माण कार्य को देखकर संतुष्टि तो हुई,मगर जो स्टैंडर्ड को होना चाहिए था वह नहीं हो रहा था,इसके लिए सख्तआदेश दिए गए हैं, और यथाशीघ्र काम समाप्त करने को कहा गया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
2

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025