चौक बाजार,महराजगंज,उत्तर प्रदेश
दक्षिणी चौक रेंज के रोहिन नदी के तट पर चानकी पुल के पास राजगढ़ मंदिर के सामने बुधवार को देर शाम तक दीपावली महापर्व पर बने मूर्तियों का विसर्जन गांजे बाजे के साथ संपन्न हुआ ।चौक थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्त के कुशल नेतृत्व में चौक थाने की पुलिस के अतिरिक्त जनपद के अनेक थानों से आए उपनिरीक्षकों एवं कांस्टेबलों ने मूर्ति विसर्जन में अपनी सक्रिय भूमिका निभायी ।इस क्रम में राजस्व टीम के साथ ग्राम प्रधानों ने भी अपनी जिम्मेदारियों का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया ।समाचार लिखे जाने तक मेले में विसर्जन के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है।इस अवसर पर ग्राम प्रधान धर्मेंद्र मौर्य,नरसिंह कुमार, परीखन गुप्ता, दीनानाथ गुप्ता,,निसार अहमद,अशोक वर्मा,इंद्रेश यादव,रमेश साहनी,सुदर्शन यादव,मनीष पासवान,गुड्डू विश्वकर्मा, मेराज अंसारी,दिनेश चंद यादव आदि प्रधान गण सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।इस अवसर पर कांस्टेबल अभय कुमार सिंह,संतोष पाल, चंद्रगुप्त मौर्य,बृजेश यादव,मनोज यादव आदि दर्जनों पुलिसकर्मियों ने विसर्जन में सफलतापूर्वक सहयोग किया ।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025