Tranding

धरमौली के ग्रामीणों ने पकड़ा सरकारी बोरे में खाद्यान्न, किया प्रदर्शन

चौक बाजार,महराजगंज,उत्तर प्रदेश

मिठौरा ब्लाक के धरमौली गांव का सरकारी खाद्यान्न वृहस्पतिवार को अन्नपुर्णा भवन से निकालकर सदर विकास खंड के शेखपुरवा गांव के पास ई रिक्शा सहित गांव व क्षेत्र के लोगों ने पकड़ कर शोर मचाया । राशन बेचने जा रहे कोटेदार मौके से फरार हो गया जबकि गाड़ी सहित चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे कम्हरिया कला चौराहे पर ले आए।

चौक थानाक्षेत्र का धरमौली ग्राम सभा मिठौरा ब्लॉक के सबसे बड़े ग्राम सभा मे से एक है। जहां पर प्रति माह सैकड़ो क्विंटल सरकारी अनाज गरीबो को निःशुल्क वितरित किए जाने हेतु निशुल्क मिलता है लेकिन, इस गांव का कोटेदार, खाद्यान्न को ईमानदारी से न वितरण कर उसे बेच देता है। वृहस्पतिवार को भी सुबह करीब आठ बजे कोटेदार अनपुर्णा भवन का ताला खोल शेखपुरवा निवासी सर्वेश पासवान के ई रिक्शा पर छह बोरा सरकारी खाद्यान्न लादकर उसे बेचने के लिए निकल पड़ा। जब ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो इस मामले की जानकारी ग्राम प्रधान नरसिंह को दिया। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान अपने सहयोगियों को ले मौके पर पहुंचे। शेखपुरवा गांव के करीब राशन लदे ई रिक्शा को पकड़ लिया। और उसे कम्हरिया कला चौराहे पर लाकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए संबंधित अधिकारियों को सूचना दिया।

सोनू निराला, सुरेश वर्मा, ओमप्रकाश सिंह, विद्या सागर, रमेश, साहनी, अजय कुमार अभिषेक प्रदीप चौरसिया, प्रेम यादव, विनोद यादव ग्रामीणों ने कोटेदार के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की मांग किया। इस संबंध में डीएम संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि मुझे जानकारी मिली है कोटेदार के विरुद्ध जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Karunakar Ram Tripathi
2

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025