शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस लाइन बेतिया और एसपी कार्यालय में बड़ी धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिसअधीक्षक डॉक्टर शौर्य सुमन ने सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।यह कार्यक्रम, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में आयोजित किया गया था।
अपने संबोधन में एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया, अपने समाज में विभिन्न मतों और विचारों के बावजूद एकता की भावना को मजबूत करने कीआवश्यकता पर बल दिया,जिसके लिए पटेल ने जीवन भर संघर्ष किया।
एसपी ने आगे बताया कि बेतिया पुलिस जनता की सेवा,सुरक्षा,भाईचारे के प्रति पूर्णरूप से समर्पित है,उन्हें राष्ट्र की एकता, अखंडता बनाए रखने को हर भारतीय का कर्तव्य बताया,समाज में सकारात्मक वातावरण बनाने काआह्वान किया। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सभी पुलिस पदाधिकारी ने देश की एकता,अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलिअर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई। इसअवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, डीएसपी,थाना अध्यक्ष,निरीक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।पूरे कार्यक्रम का माहौल देशभक्तिपूर्ण दिखा,साथ ही
एकता के संदेश सेओतप्रोत था।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025