करुणाकर राम त्रिपाठी
महराजगंज, उत्तर प्रदेश
तहसील दिवस में महिला फरियादी की ओर से प्राप्त एक गंभीर शिकायत के क्रम में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने त्वरित और कड़ी कार्यवाही करते हुए जिला पंचायतराज अधिकारी को संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर जिला पंचायतराज अधिकारी सुश्री श्रेया मिश्रा ने तत्काल जांच करवाया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर जिला पंचायत अधिकारी ने जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार सचिव रंगपाल चौधरी के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्यवाही की।
ग्राम पंचायत सेखुई, ब्लॉक मिठौरा निवासी महिला इंद्रावती द्वारा शिकायत में यह आरोप लगाया गया था कि ग्राम पंचायत सचिव द्वारा पहले पात्र दिखाया गया लेकिन बाद महिला को अभिलेखों में मृतक दर्शा दिया गया। जिससे महिला को मिल रहा वृद्धावस्था पेंशन रुक गया। जिलाधिकारी ने मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए, जिसमें आरोप सत्य पाए गए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ऐसे प्रकरणों में लापरवाही या कदाचार करने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा आमजन को पारदर्शी एवं निष्पक्ष प्रशासन उपलब्ध कराना है, और जो भी कर्मचारी जनता के अधिकारों से खिलवाड़ करेगा, उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस प्रकार के मामलों की पुनरावृत्ति रोकने हेतु पंचायत स्तर पर सभी अभिलेखों की नियमित जांच की जाए तथा प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025