शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बेतिया राज् में जमीनआवंटन के मामले में बड़े पैमाने पर फर्जीवाडा उजागर हुआ है। इसमें राज्बंधक के फर्जी आदेश केआधार पर बेतिया राज की कीमती आवासीय एवं खेती योग्य जमीन को 21 लोगों को लीज परआवंटित कर दिया गया है। इस मामले में बेतिया राज प्रबंधक, अनिल कुमार सिंह ने बेतिया नाजिर को इन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। बेतिया राज प्रबंधक शाह अपरसा माता अनिल कुमार सिंह संवाददाता को बताया कि बिना मेरी जानकारी दिए हुए जमीनों का आवंटन करके लीज कर दिया गया है,जिसमें मझौलिया अंचल,मोतिहारी के हरसिद्धि आंचल,मोतिहारी आंचल, ढाका आंचल में बेतिया राज के द्वारा कृषि कार्य,आवासीय कार्य,और व्यावसायिक कार्य के लिए 33एवं 99 वर्ष की लीज कर दिया गया है।लीज धारी को लीज की राशि जमा करने के लिए कार्यालय में बुलाया गया तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ के बिना मेरी जानकारी कि मेरी हस्ताक्षर का स्क्रीनिंग करके आदेश फलक पर किया गया है,आदेश फलक का संधारण बेतिया राज के कार्यालय में दर्ज ही नहीं किया गया है।
ऐसे में बेतिया राज के नाजिर को इन लोगों का विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है। बेतिया राज्य प्रबंधक ने संवाददाता को बताया कि जिन के भी भूमाफियाओं की गिद्ध जैसी नजर बेतिया राज की भूमि पर है,उनको किसी कीमत पर बख़ासा नहीं जाएगा,उन पर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी।उन्होंनेआगे बताया कि बेतिया राज कीआदेश फलक पर जिन 21लोगों को
सैकड़ो एकड़ कीमती जमीन की बंदोंबस्ती लीज देने की बात की गई है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025