Tranding

65वर्षीय वृद्ध के सर पर हेलमेट से मार कर मौत के घाट उतारा।

पत्नी पर लगा हत्या काआरोप।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के महुआ गांव में पारिवारिक विवाद में हुई मारपीट के बाद 65 वर्षीय गोरख शुक्ला की मौत हो गई।सर में गंभीर चोट लगने के कारण पिछले दो दिनों से गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजअस्पताल में भर्ती थे, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।मृतक के पुत्र पप्पू मोहन शुक्ला की मांग पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।पुत्र नेअपनी मां पर पिता के सर पर हेलमेट से वार करने के बाद मौत के घाट उतारने का इल्जाम लगाया है।

नरकटियागंज एसडीपीओ, जयप्रकाश सिंह ने संवाददाता को बताया कि मृतक के शरीर पर किसी बाहरी चोट का निशान नहीं मिला,मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्टआने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा,इसकेआधार परआगे की कार्रवाई की जाएगी।

मृतक के पुत्र नेअपनी पत्नी नीरज देवी,सास,सरोज देवी, साले,धनंजय पांडे परआरोप लगाया है,उनकेअनुसार, दोपहर करीब 1:30 बजे उनके घर मेंआए थे। पप्पू शुक्ला का कहना है कि विवाद जरूरी सामान को लेकर शुरू हुआ था,जब

उन्होंनेअपना सामान छोड़ने और फिरअपना सामान ले जाने की बात कही तो उनकी पत्नी,नीरज देवी झगड़ा करने लगी,साले,धनंजय पांडे ने मारपीट शुरू कर दी। पप्पू शुक्ला के मुताबिक जब उनके पिता गोरख शुक्ला बीच बचाव करने आए तो पत्नी नीरज देवी ने हेलमेट से उनके सर पर वार कर दिया,इस गोरख शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए,पहले उनका स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया।

इस मामले में पारिवारिक कलह की बात सामने आ गई जिसके कारण केस दर्ज हो गया था,जिसमें चार महीने की सजा मिली थी। बाद में न्यायालय के आदेश पर हुए समझौते के बाद पत्नी को घर वापस लाया गया था,लेकिन उनके बीच विवाद लगातार जारी रहा,वहीं नीरज देवी ने अपने ऊपर लगाएगा सभी आरोपी को झूठा बताया, उनका कहना है कि उन्होंने किसी पर वार नहीं किया,यह सब दहेज उत्पीड़न के पुराने मामले से बचने की शाजिश थी।पुलिस ने दोहराया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्टआने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
9

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025