शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने लोरियाथाना क्षेत्र के डुमरा देवराज गांव में एक बड़ी छापेमारी की कार्रवाई करते हुए मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया, इसके चलाने वाला पिता/पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
यहआरोपी कई वर्षों सेअवैध हथियार बनाकर जिले के आसपास के गांव,जिला के बाहर मेंआपूर्ति कर रहा था।गिरफ्तारआरोपी की पहचान डुमरा देवराज निवासी,शंकर शर्मा,उसका पुत्र,अजय शर्मा के रूप में की गई। पुलिस ने उस जगह से एक देसी कट्टा, एक एकनाली बंदूक,एकअर्ध निर्मित पिस्टल,पांच कारतूस, एक मिसफायर कारतूस,एक खाली कारतूस के साथ एक पिस्टल मैगज़ीन मिला है। इसकेअलावा पिस्टल बैरेल, 9 पीस पिस्टल व कट्टा हैमर,4 ट्रिगर,24 स्प्रिंग गाइड,दो राइफल का शेयर,साथ में हथियार बनाने व कसने का दर्जन उपकरण भी मिले हैं। बरामद सामग्री से स्पष्ट है कि यहां बड़े पैमाने पर हथियारों का निर्माण किया जा रहा था।
सदर एसडीपीओ,विवेक दीप ने संवाददाता बताया कि गुप्त सूचना केआधार पर बेतिया एवं बगहा पुलिस जिला की डीआईयू ने संयुक्त रूप से यह छापेमारी की है। जांच में यह सामनेआया है कि यहां पर बने सभी हथियारों को बेतिया मोतिहारी,शिवहर,सीतामढ़ी एवंअन्य जिलों मेंआपूर्ति की जाती थी।पुलिसअब इस अवैध सप्लाई की नेटवर्क के और लोगों की तलाश कर रही है।पुलिस अधीक्षक,डॉक्टर शौर्य सुमन ने इस पूरे अभियान के निगरानी की। उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल में शांति और सुरक्षा बनाए रखना प्रशासन की सर्वत्र जिम्मेदारी है। जिले में इस तरह के अवैध निर्माण और सप्लाई नेटवर्क के खिलाफअभियान लगातार जारी रहेगा। छापेमारी टीम में, सदर एसडीपीओ,विवेक दीप, नरकटियागंज, एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह,रामनगर एसडीपीओ,रागिनी कुमारी, लौरिया थानाअध्यक्ष, रमेश कुमार शर्मा,रामनगर थाना अध्यक्ष,दीपक कुमार गोवर्धननाथ थाना अध्यक्ष, डी डीआईयू के दरोगा,इंद्रजीत पासवान,ओम प्रकाशऔर लौरिया थाना के अपर थाना अध्यक्ष,सुजीत कुमार सहित कई अन्यअधिकारी शामिल थे
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025