शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
बेतिया शहर में अग्नीपथ योजना के विरोध में चल रहे तोड़फोड़ और उपद्रव को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बाधित रहने के कारण, ओपीडी सेवा बाधित हो गई थी, जिसके कारण दो-तीन दिन ओपीडी सेवा के लिएऑफलाइन रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा था, अब हालात कुछ सुधारने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन रोगियों के इलाज हेतु शुरू कर दिया गया है। इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वर्ष 2015 से ही मरीजों के लिए ऑनलाइन सेवा शुरू की गई थी,अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने से रोगियों और उनके परिजनों को काफी सहूलियत मिलने लगी है।
अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रमोद तिवारी तिवारी ने संवाददाता को बताया कि इन 2 दिनों में 665 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया था,जबकि इमरजेंसी में 659 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया था,जिनको आसानी पूर्वक उनका इलाज और देखभाल किया गया।
Comments