शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
स्वतंत्रता सेनानी गणेश बोस के जन्मदिवस एवं भारत की स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसअवसर पर सत्याग्रह भवन में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों,बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ एजाजअहमद अधिवक्ता,डॉ शाहनवाजअली, अमित कुमार लोहिया ने संयुक्त रुप से महान स्वतंत्रता सेनानी गणेश घोष एवं अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 22 जून1900 को गणेश घोष का जन्म हुआ था,उनका सारा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा। गणेश घोष एक भारतीय क्रांतिकारी समूह,भारतीय रिपब्लिकनआर्मी के अग्रणी सदस्य थे।घोष सशस्त्र प्रतिरोध आंदोलन के सदस्य थे,जिसका नेतृत्व मास्टरदा सूर्य सेन ने किया था। गणेश घोष भारतीय रिपब्लिकन सेना के प्रमुख सदस्यों में से थे,जो चटगांव में एक क्रांतिकारी समूह था। इसमें कई क्रांतिकारी और भारतीय स्वतंत्रता सेनानी शामिल थे जिन्होंने वर्ष 1930 में प्रसिद्ध चटगांव शस्त्रागार छापे मामले में भाग लिया।भारतीय रिपब्लिकनआर्मी के आंदोलनकारियों का बेतिया पश्चिम चंपारण से गहरा लगाव रहा,विभिन्न अवसरों पर राष्ट्रीय आंदोलन को धारदार बनाने के लिए अधिकारियों ने बेतिया को चुना था।भारतीय रिपब्लिकन सेना का नेतृत्व मास्टरदा सूर्य सेन ने किया था,इसके अन्य प्रमुख सदस्यों में आनंद गुप्ता,अर्धेंदु दस्तीदार,सासंका दत्ता,कल्पना दत्ता,प्रीतिलता वड्डेदार,नरेश रॉय, निर्मल सेन,जीवन घोषाल,अनंत सिंह,तारकेश्वर दस्तीदार,अंबिका चक्रवर्ती,सुबोध रॉय शामिल थे।
Comments