शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
एक लड़की के परिवार वाले और गांव वालों ने खेत में प्रेमी- प्रेमिका को मिलते देखा तो प्रेमी को पकड़कर दिल भर के की उसकी कुटाई,फिर बनाली घर की जमाई इसके बाद सभी ने मिलकर दोनों की शादी करवा दी। यह घटना जोगापट्टी थाने के बगही पुरैना पंचायत के वार्ड नंबर 5 के कटहरवा टोला गांव का है,जहां एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से चोरी चुपके मिलना महंगा पड़ गया। प्रेमिका के घरवालों और ग्रामीणों ने मिलकर प्रेमीऔर प्रेमिका की शादी के बंधन में बांध दिए,साथ ही दोनों की शादी गांव के मंदिर में करा दी,अब दोनों एक दूसरे से मिलकर वैवाहिक जीवन बिता रहे हैं।आज के इस माहौल में प्रेमी और प्रेमिका को गलत काम करने से रोकने के लिए यह एक अच्छा उपाय है,मगर मारपीट करना स्वाभाविक नहीं है। इस तरह के कार्य होने से प्रेमी व प्रेमिका के बीच में एक अच्छा स्वस्थ माहौल बनेगा,साथ ही आने वाले दिनों में भी इस तरह के कार्य से लोगों के अंदर जागृति आएगी।
Comments