शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
प्रातः काल के समय 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार गिरने से अपने दरवाजे पर बैठा एक व्यक्ति की जलकर मौत होने की सूचना संवाददाता को प्राप्त हुई है। मृतक व्यक्ति सिरसिया ओ पी थाना क्षेत्र के मुसहरी सेनवारिया पंचायत के वार्ड नंबर 10 कुर्मी टोला गांव का है। सुबह के समय कुर्मी टोला गांव निवासी,सीता प्रसाद के 65 वर्षीय पुत्र,बूटी प्रसाद अपने दरवाजे पर बैठे थे,इसी दौरान 11हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार,जो उनके घर के उपर से गया था,अचानक टूट कर उनके शरीर पर गिर गया,इससे उनकी घटनास्थल पर ही जलकर मौत हो गई। इस तरह की घटना पूर्व में भी कई ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में होता रहता है,मगर बिजली विभाग है कि मुकदर्शक बना रहता है,और ना ही किसी मृतक के परिजनों को किसी तरह का कोई आर्थिक लाभ मिल पाता है। मृतक के परिजन विद्युत विभाग के कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते चप्पल घिस जाता है,मगर किसी प्रकार का कोई आर्थिक सहायता बिजली विभाग देने का नाम नहीं लेता है।
Comments