गया, बिहार।
गया ज़िला के इमामगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय में विधानसभा स्तरीय महादलित समग्र उत्थान योजना के तहत गरीब वंचित लोगों के बीच डीएम व पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा पर्चा और राशनकार्ड का वितरण किया गया। इस मौके पर गया ज़िलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने बताया के यह महादलित समग्र उत्थान योजना चलाकर महादलित टोला के वंचित लोग के बीच इंद्रा आवास योजना,पेंशन योजना आदि सरकार की लाभकारी योजना से अक्षादित करना है। वहिं करीब सैकड़ों वंचित इमामगंज,डुमरिया और बाँकेबाज़ार के लोगों के बीच राशनकार्ड,पेंशन योजना और भूमि के पर्चे बांटे गए। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी भी मौजूद रहे और लोगों की समस्या को भी सुना। इसके साथ ही ज़िलाधिकारी व पूर्व मुख्यमंत्री को ग्राम पंचायत बिकोपुर के मुखिया प्रतिनिधि छोटन खान ने उपस्वास्थ्य केंद्र शीघ्र स्थापित करने के लिए अवगत कराया। वहीं पकरी-गुरिया पंचायत में मनरेगा अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब के मरम्मती का डीएम और एसडीओ ने मुखिया अविनाश सिंह उर्फ टिमहन सिंह और मनरेगा पीओ जयप्रकाश कुमार के नेतृत्व में हो रहे कार्य का निरीक्षण किया। जिससे वे काफी प्रभावित हुए और बरसात से पहले कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। इस मौके पर तीनो प्रखंड के बीडीओ,सीओ समेत शेरघाटी एसडीओ अनिल कुमार रमन, ईमामगंज प्रमुख्य प्रतिनिधि शंकर पासवान, डुमरिया प्रमुख्य संतोष कुमार गुप्ता, बिकोपुर मुखिया प्रतिनिधि छोटन खान, झिकटिया मुखिया प्रतिनिधि मंटू प्रसाद, नौडीहा मुखिया प्रतिनिधि गजेंद्र दास, छकरबंधा मुखिया श्याम सुंदर प्रसाद, पकरी गुरिया मुखिया अविनाश सिंह, लावाबार मुखिया अजय पासवान आदि के एलावे तीनों प्रखंड के जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
Comments