ब्यूरो चीफ करुणाकर राम त्रिपाठी
महराजगंज, उत्तर प्रदेश।
महराजगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर के बाहर खेल रहे 6 साल के एक बच्चे का किसी ने अपहरण कर लिया हैं।एक पत्र के माध्यम से बच्चे के परिजनों से 50 लाख की फिरौती मांगे जाने की भी बात सामने आ रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है। महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा और अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जायेगा । पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिये पुलिस की चार टीमें गठित की गयी हैं। अपहरणकर्ताओं को जल्द पुलिस द्वारा गिरफ्तारी कर लिया जायेगा। इस मामले में पुलिस द्वारा कई जगहों पर दबिश भी दी जा रही है। जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली के बांसपार बैजौली टोला-भूलनापुर में 6 वर्षीय पियूष गुप्ता पुत्र दीपक कुमार गुप्ता 9 दिसंबर को घर के बाहर खेल रहा था कि उसी दौरान अज्ञात लोगो ने उसका अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओं ने दीपक गुप्ता के घर पर एक चिठ्ठी फेंककर कुछ जानकारी भी दी। पत्र में यह भी लिखा गया हैं कि इस घटना में उसके गांव का ही एक व्यक्ति अपहरणकर्ताओं का साथ दे रहा है। अपहरणकर्ताओं द्वारा 50 लाख के फिरौती की भी मांग बच्चे के परिजनों से की गई है । पीयूष के अपहरण के बाद से जहां पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है वहीं घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।वहीं महराजगंज के एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि अपहरण के सभी पहलुओं की गम्भीरता से जांच की जा रही है। इसके अलावा पुलिस इस वारदात के पीछे किसी गांव के करीबी पर साजिश के तहत घटना को अंजाम देने के शक पर भी काम व जांच कर रही है। इसके अलावा 6 वर्षीय मासूम पीयूष को तलाशने के लिए घर वालों ने सोशल मीडिया का भी सहारा लिया है। घर के लोग और रिश्तेदार पीयूष की फोटो सभी ग्रुपों में डालकर उसका पता लगाने की अपील भी कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस घटना में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया हैए जिनसे पूछताछ चल रहा है।
Comments