Tranding

गरीब नवाज हफ्ते का आगाज़ 20 जनवरी से किया जाएगा: मौलाना हाशिम अशरफी

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

मदरसा जामिया अशरफुल मदारिस गद्दियाना में ऑल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल के अराकीन और जिम्मेदारों की एक अहम मीटिंग ब सिलसिला 18वाँ सालाना गरीब नवाज हफ्ता आयोजित  जिस की सदारत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो.हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गदियाना ने फरमाई मीटिंग में तय हुआ पिछले साल की तरह इस साल भी गरीब नवाज हफ्ता बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें शहर के मुख्तलिफ मक़ामात पर प्रोग्राम होंगे जिसमें जश्ने गरीब नवाज नाम से जलसे करके ख्वाजा गरीब नवाज की तालीम मोहब्बत,सब्र मानवता, अहिंसा, भाईचारा, अखलाक आम किया जाएगा,लंगर खिलाया जाएगा, मरीजों को फल तक्सीम किए जाएंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रोग्राम की तफसील बताई जाएगी वाज़ेह हो कि गरीब नवाज हफ्ते का आगाज़ 20 जनवरी से किया जाएगा इस अवसर पर काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो.हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गदियाना ने कहा कि हिंदुस्तान की विलायत पैगम्बरे इस्लाम की बारगाह से ख्वाजा गरीब नवाज को अता हुई है ख्वाजा गरीब नवाज शहंशाह ए हिंदुस्तान है आपने अपनी रूहानियत और तालीम से लोगों में मोहब्बत और भाईचारा पैदा किया उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर हम नफरत की आंधीओं को ठंडा कर सकते हैं मीटिंग में उपस्थित ! इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुफ़्ती शम्सुल हुदा,खुर्शीद आलम,मोहम्मद वसीम,हाफिज मिन्हाजुद्दीन कादरी,मौलाना फैसल अलीमी,कारी सय्यद अजीमुद्दीन,नोमन अख्तर,लाल मोहम्मद,शहजादे आलम,हाफिज एहतिशाम,मो.फैजी,हाजी हैदर अली,ताजुद्दीन,हनीफ अह्मद,अब्दुलकरीम,शाकिर अली,नुरानी बरकाती आदि उपस्थित रहे।

Karunakar Ram Tripathi
80

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025