शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
अहवर शेख पासवान चौक स्थित रियल म्यूजिकलऑर्केस्ट्रा ग्रुप की 17 वर्षीय नर्तकी,सुलेखा कुमारी उर्फ रिया देवनाथ की रात में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला पुलिस की जांच के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया।घटनास्थल का निरीक्षण के बाद इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष,अभय कुमार ने संवाददाता को बताया कि मृत ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाली नर्तकी,पश्चिम बंगाल के साकिम राणाघाट,थाना,धनताला,जिला नदिया की रहनेवाली है। ग्रुप के अन्य नर्तकियों से पूछताछ के उपरांत उंन्होने बताया कि एक पखवारा पूर्व से वह बीमार चल रही थी,वह मानसिक रूप से भूत प्रेत से ग्रसित रहती थी,उसके गला का ताबीज एक सप्ताह पहले गिर गया था,तभी से वह विक्षिप्त हो जाती थी।ठंड के मौसम में छत पर टहलने लगती थी।शनिवार के दिन उसकी तबियत खराब हो गयी तो उसके अन्य सहेली नर्तकियों ने नजदीक के क्लिनिक में ईलाज के लिये ले गये,जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे मझ पीएचसी में रेफर किया गया,पीएचसी पहुचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृत होने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस ने मकान मालिक से भी बलिराम पटेल से गहन पूछताछ किया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025