शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
जिले के नरकटियागंज क्षेत्र के ब्लॉक रोड स्थित एक सिलाई सेंटर से अमेरिकी नागरिक सहित 5 को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया।पकड़े गएअमरीकी नागरिक पर आरोप है कि यह लोग धर्मांतरण कराते थे,साथ में इनके पास से सेक्सवर्धक दवा भी मिला है। यह लोग सिलाई सेंटर खोलकर प्रशिक्षण देने का काम करते थे। इसी के आड़ में धर्म परिवर्तन करने का भी काम करते थे,जिस को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है,इन लोगों के पास से ईसाई धर्म के कई किताब बाइबल और कुछ मैगजीन, दस्तावेज भी मिले हैं,साथ ही इन लोगों के पास से सेक्सवर्धक दवा भी मिली है,पुलिस के पूछताछ में अभी तक यह लोग कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं कि यहां पर ये लोग क्यों और किस काम से आए थे।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह लोग सिलाई,कताई,बुनाई सेंटर चला रहे थे,इसी के आड़ में धर्म परिवर्तन के अलावा सेक्स वर्धक दवा भी बेच रहे थे। ग्रामीणों की शंका बढ़ने पर पुलिस को सूचना दी गई, शिकारपुर पुलिस तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचकर सभी पांचों अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया,इनसे विधिवत पुलिस पूछताछ कर रही है,अब देखना यह होगा कि पुलिस के पूछताछ में कौन सा राज उगल पाते हैं।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025