गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
गौसे आज़म फाउंडेशन की ओर से रविवार को मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार में सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन हुआ। मुल्को मिल्लत में अमनो शांति व खुशहाली की दुआ मांगी गई। इफ्तार में मुफ्ती-ए-शहर अख़्तर हुसैन मन्नानी, नायब काजी मुफ़्ती मोहम्मद अज़हर शम्सी, जिलाध्यक्ष समीर अली, जिला महासचिव हाफिज मो. अमन, रहमतनगर अध्यक्ष मो. फ़ैज़ मुस्तफ़ाई, मो. ज़ैद मुस्तफ़ाई, अमान अहमद, रियाज़ अहमद, अली गजनफर शाह, हाजी नफीस अहमद, मोहम्मद ज़ैद चिंटू, मो. शारिक, शोएब अख्तर, कमरूदीन आदि ने शिरकत की।
---------
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025