गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
तंजीम उलमा-ए-अहले सुन्नत द्वारा जारी रमज़ान हेल्पलाइन नंबरों पर सवाल-जवाब का सिलसिला जारी रहा। लोगों ने नमाज़, रोज़ा, जकात, फित्रा आदि के बारे में सवाल किए। उलमा किराम ने क़ुरआन व हदीस की रोशनी में जवाब दिया।
1. सवाल: रोजे की हालत में कोविड टेस्ट करा सकते हैं? (इमरान, जाफ़रा बाज़ार)
जवाब : जी करा सकते हैं। इससे रोजे पर कोई असर नहीं पड़ेगा। (कारी मो. अनस रज़वी)
2. सवाल : आईने के सामने नमाज़ पढ़ना कैसा है? (रमजान, तुर्कमानपुर)
जवाब: इसमें कोई हर्ज नहीं। (मुफ्ती मो. अजहर शम्सी)
3. सवाल : क्या पहने हुए जेवरात जो रोज़ाना इस्तेमाल में आते हैं उन पर भी जकात देना ज़रूरी है? (सैयद हुसैन अहमद, सूरजकुण्ड)
जवाब : हां। रोज़ाना इस्तेमाल होने वाले पहने हुए जेवरात पर भी जकात देना ज़रूरी है। (मुफ्ती अख्तर हुसैन)
----------------------
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025